केन्द्रीय भूजल बोर्ड की ग्राउंड वाटर रिपोर्ट वर्ष - 2023 बारे में

GOVTJOBHINDI
By -
0
देश की पहली जल-ऊर्जा-रोजगार आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत किसे चुना गया है जिसे ' सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण विकास पहल' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है- छारेड़ा ग्राम पंचायत दौसा (विप्र गोयल)
गाजीपुर (यूपी) में आयोजित तृतीय मास्टर्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजस्थान टीम 373 अंको के साथ किस स्थान पर रही है- उपविजेता (१स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक जीत कर)
राज्य में कुल 302 ब्लॉक है जिसमे से 216 ब्लॉक अति दोहन में आते हैं • हरियाणा - पंजाब (90%) के बाद सर्वाधिक भूजल दोहन राजस्थान (83%) में होता है • राज्य में कुल सुरक्षित ब्लॉक 38 तथा अर्द्ध सुरक्षित ब्लॉक 22 ओर खतरे के करीब 23 ब्लॉक है

• राज्य में सालाना भूजल का कुल 16.74BCM दोहन तथा 12.55 BCM रिचार्ज हो रहा है
राज्य में प्रस्तावित 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में से किस एक्सप्रेस-वे का निर्माण NHAI को दिया गया है- जयपुर - जोधपुर - पचपदरा एक्सप्रेस-वे

केंद्र सरकार द्वारा देश के 234 नए शहरों में निजी एफएम रेडियो शुरु करने की मंजूरी दी है जिसमे से राजस्थान के कितने शहर शामिल है-

19

✔ 12वें यूथ कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा न्यूजीलैंड में होने वाले' हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव' के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किसे नामित किया गया है- अभिनव सिंह और उदय सिंह



केन्द्रीय भूजल बोर्ड की ग्राउंड वाटर रिपोर्ट वर्ष - 2023 बारे में

• 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!